शिमलाः कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठन लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है. किसान संगठनों को विपक्षी दलों का भी साथ मिल रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को शिमला में भी वामपंथी संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. वामपंथी संगठनों ने दोपहर करीब 12:30 बजे लक्कड़ बाजार से विक्ट्री टनल तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सीटू, किसान सभा और छात्र संगठन मौजूद रहे.
एहतियात के तौर पर पुलिस भी थी मौजूद
लोगों को परेशानी न हो इसके लिए विक्ट्री टनल पर पहले से ही पुलिस बल मौजूद थी. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई गई.