शिमला: हिमाचल में राजनीति के राजा कहे जाने वाले वीरभद्र सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी स्मृतियां अभी भी चारों दिशाओं में तैर रही हैं. सोमवार को हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon session) के दौरान सदन में पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही वीरभद्र सिंह को भावुक होकर याद किया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने वीरभद्र सिंह को जन-जन का नेता बताया.
उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने जीवन में कभी भी न तो क्षेत्र और न ही जाति की राजनीति की. नेता प्रतिपक्ष ने सदन में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) के मानवीय चेहरे को याद किया. उन्होंने एक घटना का जिक्र किया और बताया कि कैसे वीरभद्र सिंह तुरंत दूसरों की पीड़ा से पिघल जाते थे.
मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में शोक उद्गार प्रकट करते हुए वीरभद्र सिंह से जुड़ी बातों को याद किया. उन्होंने बताया कि एक बार नालागढ़ से दो बच्ची रोता सा चेहरा लेकर वीरभद्र सिंह के निजी आवास होली लॉज (Holi Lodge) पहुंचीं. जैसे ही वो बच्चियां वीरभद्र सिंह के पास पहुंचीं, तो वह रोने लगी.
वीरभद्र सिंह ने पिता सा स्नेह जताते हुए पूछा कि क्यों रो रही हो, लड़कियों ने कहा कि वह साधारण परिवार से हैं और उनके पास फीस भरने को पैसे नहीं हैं. एक लड़की का नर्सिंग में चयन हुआ था और एक का आईटीआई में, वीरभद्र सिंह ने मौके पर मौजूद कर्मियों को पहले उन लड़कियों को चाय पिलाने को कहा.