शिमला: हिमाचल प्रदेश में परीक्षाएं करवाने के विरोध में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के छात्र धरने पर बैठे हैं. वहीं, वीरवार को धरना स्थल पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और विधायक आशीष बुटेल भी पहुंचे.
वहीं, अग्निहोत्री ने जयराम सरकार को लकीर की फकीर और छात्र विरोधी सरकार करार दिया. साथ ही उन्होंने सरकार को लात घूसों वाली सरकार बताया. मुकेश ने कहा कि कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे और ये सरकार छात्रों को वैक्सीन लगाएं बिना ही परीक्षा शुरू करवा दी है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्रों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है और छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है. सरकार सारा साल विद्यार्थियों को शिक्षा देने और मदद करने में असमर्थ रही.
विश्वविद्यालय कॉलेज में बच्चों को वैक्सीन नहीं लगा पाई है और अब जब परीक्षा करवाने का फैसला लेने का समय आया, तो सभी छात्रों के साथ धोखा किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सवाल पूछा है कि कितने विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाई गई है.