हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार के पास छात्रों के लिए सोचने का समय ही नहीं है: मुकेश अग्निहोत्री - हिमाचल कांग्रेस न्यूज

हिमाचल प्रदेश में परीक्षाएं करवाने के विरोध में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के छात्र धरने पर बैठे हैं. वहीं, वीरवार को धरना स्थल पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और विधायक आशीष बुटेल भी पहुंचे. जहां नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्रों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है. प्रदेश में मुख्यमंत्री के सामने कभी थप्पड़ चल रहे हैं तो कभी कहीं लात घूंसे चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के पास विद्यार्थियों के लिए सोचने का समय ही नहीं है.

Mukesh Agnihotri news, मुकेश अग्निहोत्री न्यूज
फोटो.

By

Published : Jul 1, 2021, 5:12 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में परीक्षाएं करवाने के विरोध में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के छात्र धरने पर बैठे हैं. वहीं, वीरवार को धरना स्थल पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और विधायक आशीष बुटेल भी पहुंचे.

वहीं, अग्निहोत्री ने जयराम सरकार को लकीर की फकीर और छात्र विरोधी सरकार करार दिया. साथ ही उन्होंने सरकार को लात घूसों वाली सरकार बताया. मुकेश ने कहा कि कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे और ये सरकार छात्रों को वैक्सीन लगाएं बिना ही परीक्षा शुरू करवा दी है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि प्रदेश सरकार ने छात्रों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है और छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है. सरकार सारा साल विद्यार्थियों को शिक्षा देने और मदद करने में असमर्थ रही.

वीडियो.

विश्वविद्यालय कॉलेज में बच्चों को वैक्सीन नहीं लगा पाई है और अब जब परीक्षा करवाने का फैसला लेने का समय आया, तो सभी छात्रों के साथ धोखा किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सवाल पूछा है कि कितने विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाई गई है.

यह सरकार लकीर की फकीर सरकार है

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि यह सरकार लकीर की फकीर सरकार है. जो निर्देश ऊपर से आते हैं, उसे ही लागू किया जाता है. प्रदेश में मुख्यमंत्री के सामने कभी थप्पड़ चल रहे हैं. तो कभी कहीं लात घूंसे चल रहे है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास विद्यार्थियों के लिए सोचने का समय ही नहीं है. अग्निहोत्री ने कहा कि यह थप्पड़ वाली सरकार है. जहां मुख्यमंत्री जाते हैं, वहां थप्पड़ चल जाते हैं.

इनके विधायक अपनी पत्नी को ही पीट रहे हैं

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि धर्मशाला में तो इनके विधायक अपनी पत्नी को ही पीट रहे है. उन्होंने कहा कि यह माफिया की सरकार है जिसे विद्यार्थियों के भविष्य की कोई चिंता नहीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा आने वाले समय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) की सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगा.

ये भी पढ़ें-वीडियो: हिमाचल की 'थप्पड़बाज पुलिस', शिमला में पर्यटक के साथ की मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details