शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को अपना चौथा बजट पेश किया. इस बजट में कहीं नई योजनाएं शुरू करने की घोषणाएं की गई हैं और हर वर्ग को लुभाने की कोशिश की गई, लेकिन विपक्ष ने इसे निराशाजनक करार दिया है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कर्ज की बैसाखियों से सरकार चलेगी, लेकिन बजट में इसका जिक्र तक नहीं है. हर क्षेत्र में घाटा है. आर्थिक सर्वेक्षण में ही साफ हो गया था कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है.
'महंगाई आसमान छू रही है'
उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है, पेट्रोल-डीजल कीमतें सबसे ऊंचे स्तर पर है. इसका बजट में जिक्र तक नहीं किया गया और न वैट कम करने की बात कही गई है. 30 हजार नौकरियों को चोर दरवाजे से भरने का खाका तैयार किया. सरकार का वित्तीय प्रबंधन शून्य है.