शिमलाः हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस नेताओं को लेकर दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पलटवार किया है. मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री को अपनी भाषा शैली को सुधारने की नसीहत देते हुए कांग्रेस नेताओं को धमकियां न देने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जिस भाषा में मुख्यमंत्री बात कर रहे हैं, उसी भाषा में कांग्रेस को भी जवाब देना आता है. मुख्यमंत्री कांग्रेस के नेताओं को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के इस तरह की धमकियों से डरने वाली नहीं है.
मुख्यमंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल दिवस के पावन मौके पर इस तरह के बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री को अपने शब्द वापस लेना चाहिए. अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को कौल सिंह ठाकुर को धमकी भरे अंदाज में जांच की चेतावनी हैं, जबकि उस मौके पर इस तरह के बयान नहीं दिए जाने चाहिए थे. मुख्यमंत्री खुद को शालीन नेता कहते फिरते हैं, लेकिन जिस तरह की भाषा उन्होंने प्रयोग की है उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जयराम सरकार को साढ़े तीन साल का कार्यकाल हो गया है, तो अब तक जांच क्यो नहीं करवा रही है.
फैसला पलटने में माहिर सरकार