शिमला: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने संसद में बजट पेश किया. संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृत काल में यह पहला बजट है. उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग बजट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी बजट पर प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने कहा कि ये बजट आत्मनिर्भर भारत की ओर सशक्त कदम और आम जन के हितों को ध्यान में रख कर बजट पेश किया गया है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी वर्गों को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए ऐतिहासिक और सराहनीय बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस बजट से भारत आर्थिक तौर पर मजबूती की ओर बढ़ेगा. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि निर्धन, ग्रामीण, मजदूर, मध्यम वर्ग किसान, कर्मचारी, महिला, बुजुर्गों और विद्यार्थियों को इस बजट में राहत देने का काम किया गया है. इसके अलावा पर्यटन स्थलों को विकसित करने की ओर भी बड़ा कदम उठाया गया है. टैक्स में भी छूट दी है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी आभार व्यक्त किया.