शिमला: राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर जोरदार प्रहार किए. नेता विपक्ष ने कहा कि प्रदेश पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है और सरकार फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने में नाकाम रही है.
मुकेश अग्निहोत्री ने बाह्य वित्त पोषित प्रोजेक्टों के लिए अब तक मिले धन के अलावा नेशनल हाइवे, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट , निजी विश्वविद्यालय डिग्री फर्जीवाड़े के अलावा कई अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा. अनुपूरक बजट में ओवर ड्राफ्ट के साथ-साथ कर्ज के मुद्दे पर भी मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
नेता विपक्ष ने कहा कि सरकार फिजूलखर्ची रोकने में नाकाम है. प्रति माह सरकार एक हजार करोड़ रुपए का कर्ज ले रही है. कैबिनेट में खाली पदों पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद कितने महकमे संभालेंगे. राज्यपाल के अभिभाषण में आर्टिकल 370 व सीएए का उल्लेख होने पर उन्होंने कहा कि कश्मीर में कफ्र्यू लगा हुआ है.