हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नंदगांव में दिखा लट्ठमार होली का खूबसूरत नजारा, स्वर्ग लोक से पधारे 33 करोड़ देवी-देवता

By

Published : Mar 6, 2020, 5:57 AM IST

बरसाना के बाद गुरुवार को नंद गांव में लट्ठमार होली का भक्तों ने जमकर आनंद लिया. इस बार होली कान्हा के गांव में खेली गई. नंदगांव की हुरियारिनों ने बरसाना के हुरियारों पर प्रेम के लट्ठ बरसाए जिससे वातावरण सतरंगी और खूबसूरत हो गया.

lathmar holi celebrations in mathura
lathmar holi celebrations in mathura

मथुरा:नंद गांव के नंद भवन में लट्ठमार होली बड़े हर्षोल्लास के साथ खेली गई. कई राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु लट्ठमार होली खेलने के लिए पहुंचे. इस अद्भुत और अलौकिक दृश्य को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचे.

बता दें कि बुधवार को बरसाना में लट्ठमार होली तो गुरुवार को बरसाना के हुरियारे नंद गांव की हुरियारिन ने प्रेम भाव के साथ बरसाना के हुरियारों पर लट्ठ बरसाए. इस मौके पर लट्ठमार होली का एक भव्य नजारा देखने को मिला.

वीडियो.

यहां ये जानना भी जरूरी है कि सदियों से चली आ रही ये परंपरा आज भी कायम है. नंद गांव के नंद भवन में बरसाना के हुरियारे हुरियारिन की लट्ठमार होली खेलते हैं. इस अद्भुत और अलौकिक दृश्य को देखने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे.

ये भी पढ़ें:आज तीसरा बजट पेश करेगी जयराम सरकार, 2019 में पेश किया था 44 हजार 387 करोड़ का बजट

ऐसा माना जाता है कि स्वर्ग लोक से 33 करोड़ देवी देवता धरती लोक पर पधारतें हैं और लट्ठमार होली देखने के लिए किसी न किसी रूप में नंद गांव पहुंचते हैं. इसके साथ ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु जमकर लट्ठमार होली का आनंद लेते हैं. इस मौके पर नंद गांव की हुरियारिन सोलह सिंगार करके बरसाना के हुरियारों पर प्रेम भाव के साथ लट्ठ बरसाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details