शिमलाःराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के डायरेक्टर डॉ. निपुण जिन्दल की अध्यक्षता में कोविड वैक्सिनेशन ड्राइव की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. ऐसे फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कर्मी जो पंजीकृत हैं, लेकिन किसी वजह से उनका टीकाकरण नहीं हुआ है वो 25 फरवरी को टीकारण करवा सकते हैं. एसएमएस प्राप्त न होने के बावजूद भी 25 फरवरी को टीकाकरण करवा सकेंगे. इसके बाद किसी भी फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना से बचाव के लिए मुफ्त टीकाकरण की सुविधा नहीं मिलेगी.
प्रदेश में 78 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों को लगा टीका
एनएचएम के डायरेक्टर डॉ. निपुण जिन्दल ने कहा कि अब तक प्रदेश में 78 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर का टीकाकरण किया जा चुका है. अब तक केवल 0.5 प्रतिशत एईएफआई के मामले सामने आए हैं, जिनमें से केवल एक को अस्पताल में भर्ती करवाने की आवश्यकता पड़ी है.
ये भी पढ़ें:सफाई व्यवस्था से नाखुश हमीरपुरवासी, नगर परिषद की नजर में सब कुछ 'चकाचक'
उन्होंने सभी लाभार्थियों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और टीका लगवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. डॉ. जिन्दल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दूसरी खुराक प्रदान करने में 91 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य हासिल करने वाला देश का अग्रणी राज्य है. समीक्षा बैठक के दौरान निपुण जिन्दल ने सभी जिलों को अवगत करवाया कि 25 फरवरी स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं के टीकाकरण का अंतिम दिन होगा. जिलों के साथ जिलावार कवरेज भी साझा कर ली गई है.