शिमला: शिमला जिले में आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापिस लिया है. शनिवार को नामांकन वापसी के आखिरी दिन था और 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया. जिसके बाद अब जिले में 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में (Candidates from Shimla district in election) हैं. शिमला जिला के उपायुक्त आदित्य नेगी (DC Shimla Aditya Negi) ने बताया कि जिला शिमला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 61 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे. जिसमें से छटनी प्रक्रिया के दौरान 3 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया था. (Nomination withdrawal Himachal assembly election).
वहीं, नामांकन वापसी की प्रक्रिया के दौरान आखरी दिन तक 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया. उन्होंने कहा कि चौपाल विधानसभआ क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सबला राम ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया हैं, जिसके बाद चौपाल क्षेत्र में 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. ठीओग विधानसभआ क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रोशन लाल ने अपना नामांकन वापिस लिया है, जिसके बाद अब वहां पर 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. कसुंपटी विधानसभआ क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की कवरिंग प्रत्याशी डॉ. अंजू चानना ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है, जिसके बाद यहां पर 6 उम्मीदवार मैदान में हैं.
उन्होंने बताया कि शिमला से निर्दलीय प्रत्याशी गौरव शर्मा ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है, जिसके बाद यहां पर 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. शिमला ग्रामीण से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापिस नहीं लिया है, यहां पर अब 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसी तरह जुब्बल कोटखाई से भी किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापिस नहीं लिया है, यहां पर अब 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. (Himachal assembly election 2022).
उन्होंने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र से 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया, जिसमें विशेषर लाल, मेघ राज, रूपेश्वर सिंह एवं भूपेश शामिल हैं. इसके बाद इस विधानसभा क्षेत्र में 5 उम्मीदवार मैदान में हैं. रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापिस नहीं लिया है, ऐसे में यहां पर 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ जिला शिमला में 12 नवंबर को मतदान का दिन है, जिसके लिए उन्होंने जिला के सभी मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए हम सभी को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर 2022 को मतगणना होगी और चुनावों के परिणाम भी आएंगे.
ये भी पढ़ें:केजरीवाल जी! दिल्ली में मौलवियों को मिलते हैं 18 हजार रुपये, पुजारी और पादरियों को क्यों नहीं?