हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इन्वेस्टर्स मीट: जयराम के मंत्री बोले- प्रदेश की तरक्की के लिए साबित होगा मील का पत्थर - पंचायती राज मंत्री विरेंद्र कंवर

धर्मशाला में आयोजित की गई ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के आखिरी दिन ईटीवी भारत की टीम ने प्रदेश शिक्षा मंत्री और पंचायती राज मंत्री से बातचीत की. इस दौरान प्रदेश के दोनों ही मंत्रियों ने इन्वेस्टर्स मीट को हिमाचल के इतिहास के लिए एक मील का पत्थर बताया.

Last day of investor meet in dhramshala

By

Published : Nov 8, 2019, 8:18 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार आयोजित की गई ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का शुक्रवार को समापन हो गया. ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में 100 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू साइन हुए हैं और सरकार ने इस इवेंट के बाद दावा किया है कि इस इन्वेस्टर्स मीट से प्रदेश की आर्थिकी तो मजबूत होगी ही साथ ही साथ प्रदेश के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा. वहीं, इन्वेस्टर्स मीट के आखिरी दिन ईटीवी भारत की टीम ने प्रदेश शिक्षा मंत्री और पंचायती राज मंत्री से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए पंचायती राज मंत्री विरेंद्र कंवर ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट प्रदेश के लिए एक एतिहासिक कार्यक्रम रहा है.

वीडियो

विरेंद्र कंवर ने कहा कि इस इवेंट से प्रदेश में टूरिज्म के साथ-साथ औद्यगिक क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा. प्रदेश में औद्यगिक विकास की कमी को लेकर पंचायती राज मंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे लोग प्रदेश में इन्वेस्ट करने के लिए आएंगे उन सभी इन्वेस्टर्स को सरकार की तरफ से हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट हिमाचल प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा.

वीडियो

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि इस आयोजन का उपलक्ष्य केवल इन्वेस्टर्स को प्रदेश के प्रति आक्रशित करना ही नहीं, बल्कि हिमाचल को इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली प्रदेश बनाने के लिए भी आयोजित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details