शिमलाः बीजेपी कोर कमेटी की बैठक (BJP Core Group Meeting )का वीरवार को अंतिम दिन था. इस बैठक में सभी प्रभारियों और मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री के रूप में बेहतर कार्य कर रहे हैं.
सभी कार्यकर्ताओं ने भी जयराम सरकार के कार्यों से संतुष्टि जताई है और निश्चित रूप में मुख्यमंत्री जयराम के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. भाजपा के 3 दिनों तक चले मंथन के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे प्रश्न का जवाब देते हुए भाजपा में मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने यह बात कही.
भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि सभी 2017 के प्रत्याशी एवं विधायकों ने अपना रिपोर्ट कार्ड पार्टी को सौंपा है और उसमें अपनी 3 वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों का वर्णन किया. साथ ही उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में कमियां भी सरकार के समक्ष रखी है, जिसको जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपना रिपोर्ट कार्ड पार्टी को सौंपा.