शिमलाः विंटर सीजन के दौरान पहाड़ों का रानी शिमला में इन दिनों पर्यटकों की भारी आमद देखने को मिल रही है. अपनी शिमला यात्रा को यादगार बनाने के लिए पर्यटक यहां ट्रेन के माध्यम से पहुंच रहे हैं. कोरोना के बाद लोगों की डिमांड पर कालका-शिमला ट्रैक पर दो ट्रेन के साथ विस्टाडॉम कोच भी चलाया जा रहा है.
कालका-शिमला ट्रैक पर सफर करने के लिए श्रेणी के मुताबिक यात्री 75 रुपए से 800 रुपए तक खर्च कर रहे हैं. यात्री इस रोमांचकारी सफर का आनंद उठा रहे हैं और साथ ही सफर के दौरान प्राकृतिक सौंदर्य का भी भरपूर मजा ले रहे हैं.
बर्फ से लकदक पहाड़ियों का नजारा ले रहे पर्यटक
पर्यटक इस ऐतिहासिक धरोहर वाले कालका-शिमला ट्रैक के घुमावदार मोड़ों पर आरामदायक सफर का मजा ले रहे हैं. सैलानी कांच की छत वाली विस्ताडोम ट्रेन से बर्फ से लकदक पहाड़ियों का नजारा ले रहे हैं. पहाड़ों के सुंदर और मनमोहक दृश्य का कोच में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है, जिससे पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं.