हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल-कॉलेजों के मेधावियों का इंतजार खत्म, 27 दिसंबर को बांटे जाएंगे लैपटॉप - Laptops will be distributed in Himachal

27 दिसंबर को सरकार के दो साल पूरे होने पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में मेधावियों को दिए जाएंगे लैपटॉप 9700 मेधावियों को है इंतजार.

Laptops will be distributed in Himachal
मेधावी छात्रों को मिलगे लैपटॉप

By

Published : Dec 19, 2019, 1:28 PM IST

शिमला: प्रदेश के स्कूल कॉलेजों में लैपटॉप मिलने का इंतजार कर रहे मेधावी छात्रों का इंतजार 27 दिसंबर को खत्म होगा. वहीं, भाजपा सरकार के 2 वर्ष पूरा होने पर राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर जश्न मनाया जाएगा.

जयराम सरकार के दो साल के जश्न के मौके पर मेधावियों को लैपटॉप वितरित किए जाएंगे. सरकार की ओर से इस आयोजन में कई मेधावी छात्रों को बुलाया जाएगा. जहां इन छात्रों को लैपटॉप वितरित करने के बाद अन्य जिलों में लैपटॉप आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

हालांकि विभाग की ओर से सभी जिलों में जिला उप निदेशकों के पास लैपटॉप की सप्लाई पहुंचाने का काम किया जा रहा है. बता दें कि दिसंबर तक यह सप्लाई जिला उप निदेशकों के पास पहुंच जाएगी. जिसके बाद इसे स्कूल और कॉलेजों के मेधावीयों को आवंटित किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

इस समारोह में जिन छात्रों को लैपटॉप वितरित किए, जाएंगे उनकी सूची भी तैयार की जाएगी. शिक्षा विभाग जिला जो लैपटॉप स्कूलों में बच्चों को बांटने जा रहा है वह शैक्षणिक सत्र 2017-18 के स्कूल और कॉलेजों के टॉपर को दिए जाएंगे.

जो लैपटॉप शिक्षा विभाग की ओर से जिलों में भेजे जा रहे हैं उसमें एल वन ओर एल टू कंपनी के खरीदे गए लैपटॉप शामिल है. 20 दिसंबर तक सभी जिला मुख्यालयों पर यह सप्लाई पहुंच जाएगी, लेकिन आवंटन 27 दिसंबर के बाद ही शुरू होगा.

बात दें की 10वीं और 12वीं कि स्कूलों और कॉलेजों के मेधावीओं के लिए लैपटॉप आवंटित किए जाने थे. लेकिन दो साल बीतने के बाद अब यह लैपटॉप आबंटित किए जा रहे है. पहले जहां टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठे थे तो इस टेंडर प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था.

वहीं, दोबारा से टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कर अब लैपटॉप की सप्लाई जिला उप निदेशकों तक पहुंचाई जा रही है. जिससे कि छात्रों को यह लैपटॉप दिए जा सके.

ये भी पढ़ेःपांवटा नगर परिषद की बैठक में बवाल, भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद नप चेयरमैन ने दिया इस्तीफा

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details