शिमला: प्रदेश के स्कूल कॉलेजों में लैपटॉप मिलने का इंतजार कर रहे मेधावी छात्रों का इंतजार 27 दिसंबर को खत्म होगा. वहीं, भाजपा सरकार के 2 वर्ष पूरा होने पर राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर जश्न मनाया जाएगा.
जयराम सरकार के दो साल के जश्न के मौके पर मेधावियों को लैपटॉप वितरित किए जाएंगे. सरकार की ओर से इस आयोजन में कई मेधावी छात्रों को बुलाया जाएगा. जहां इन छात्रों को लैपटॉप वितरित करने के बाद अन्य जिलों में लैपटॉप आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
हालांकि विभाग की ओर से सभी जिलों में जिला उप निदेशकों के पास लैपटॉप की सप्लाई पहुंचाने का काम किया जा रहा है. बता दें कि दिसंबर तक यह सप्लाई जिला उप निदेशकों के पास पहुंच जाएगी. जिसके बाद इसे स्कूल और कॉलेजों के मेधावीयों को आवंटित किया जाएगा.
इस समारोह में जिन छात्रों को लैपटॉप वितरित किए, जाएंगे उनकी सूची भी तैयार की जाएगी. शिक्षा विभाग जिला जो लैपटॉप स्कूलों में बच्चों को बांटने जा रहा है वह शैक्षणिक सत्र 2017-18 के स्कूल और कॉलेजों के टॉपर को दिए जाएंगे.