शिमला:राजधानी शिमला में बीते 2 दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. राजधानी शिमला के संजौली ढिंगू मंदिर को जाने वाली सड़क पर भारी लैंडस्लाइड हुआ है. यहां चंद सेकंड में सड़क धराशाई हो गई. सड़क के नीचे भवन निर्माण का कार्य में चल रहा था. जहां पर मशीनरी खुदाई कर रही थी. गनीमत ये हुई की चपेट में कोई नहीं आया. लैंडस्लाइड के चलते सड़क पूरी नीचे आ गई है. जिससे आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. इस सड़क पर लोगों की काफी आवाजाही रहती है. सड़क धंसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंदिर जाने के लिए लोगों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ रहा है.
बता दें इस बार मॉनसून फिर शुरू होते ही बारिश का लगातार दौर जारी है और शिमला सहित प्रदेश भर में भारी बारिश हो रही है. जिससे प्रदेश भर में काफी नुकसान भी हो रहा है. प्रदेश में 24 जून से अब तक 353 करोड़ रुपये की सरकारी व निजी संपत्ति बारिश की भेंट चढ़ चुकी है. इससे कई लोगों से उनका आशियाना हमेशा हमेशा के लिए छिन गया है, जबकि कई घरों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 73 घायल हुए हैं. 42 की मौत सड़क दुर्घटनाओं और ढांक से गिरने से हुई है, जबकि एक की मौत फ्लैश-फ्लड की चपेट में आने से हुई है.