रिकांग पिओ: जनजातीय जिला किन्नौर में पहाड़ी दरकने का सिलसिला थमा नहीं रहा है. गुरूवार को किन्नौर में पंगी नाला के पास पहाड़ दरकने से एनएच-5 अवरुद्ध हो गया है. फिलहाल, अभी इस सड़क के खुलने की कोई संभावना नहीं है.
बता दें कि गुरूवार शाम करीब 5 बजे एक बड़ी चट्टान टूटकर एनएच-5 पर गिर गई. जिसके चलते एनएच पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया. गौरतलब है कि एनएच के दोनों तरफ काफी चट्टान गिरी हैं और अभी भी चट्टानों के गिरने का दौर जारी है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से यातायात को बंद कर दिया गया है. फिलहाल छोटे वाहनों के वाया रारंग संपर्क मार्ग से भेजा जा रहा है.