रामपुर: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड के बहुत ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. कुल्लू जिले में स्थित निरमंड क्षेत्र से भी एक ऐसी ही दुखद घटना सामने आई है. निरमंड क्षेत्र में बारिश के बाद से लैंडस्लाइड का सिलसिला शुरू है. सोमवार को निरमंड के अंतर्गत समेज के पास भारी लैंडस्लाइड की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है. मृतक की पहचान निरमंड निवासी, संत लाल (43 साल) के रूप में हुई है. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान निरमंड निवासी, रोशन लाल (53 साल) के तौर पर की गई है.
लैंडस्लाइड में दबने से 1 की मौत:मिली जानकारी के अनुसार समेज के पास जब संत लाल और रोशन लाल सड़क से पैदल चल कर जा रहे थे तो उसी समय सड़क मार्ग पर भारी लैंडस्लाइड हुआ. लैंडस्लाइड की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा घायल बताया जा रहा है. वहीं, जब लैंडस्लाइड में दो लोगों के दबे होने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव और घायल व्यक्ति को मलबे से निकाला. घायल को एंबुलेंस के जरिए निरमंड अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया. इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.