शिमलाः शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पर की जा रही कटिंग अब साथ लगते घरों के लिए खतरा बन गई है. जगह-जगह भूस्खलन होना शुरू हो गया है.
NH-5 की कटिंग घरों के लिए बनी खतरा, भूस्खलन से जाबली स्कूल पर मंडराया खतरा - विद्यार्थी
NH-5 की कटिंग घरों के लिए बनी खतरा, भूस्खलन से जाबली स्कूल पर मंडराया खतरा
शुक्रवार रात हुए भूस्खलन से स्कूल का ग्राउंड व मंच को नुकसान पहुंचा है. यहीं नहीं बल्कि स्कूल भवन पर भी खतरा मंडरा गया है. स्कूल में चल रही वार्षिक परीक्षा देने आ रहे विद्यार्थियों में डर बना हुआ है. हैरानी की बात तो यह है कि अभी तक न तो फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों ने मुआयना किया और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे है, जिससे लोगों में भी रोष है. बता दें कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर स्थित जाबली में पिछले दिनों से पहाड़ी कटिंग का कार्य चला हुआ है.
इससे पहले तो कटिंग के बाद स्कूल ग्राउंड में दरारें पड़ना शुरू हो गई थी, जिसके बाद यह दरारें और गहरी हो गई व मंगलवार देर रात स्कूल के एक-ब्लॉक के नीचे भारी मात्रा में लैंडस्लाइड हो गया, लेकिन शुक्रवार रात हुए भूस्खलन से स्कूल को काफी नुकसान हुआ है.