रामपुर: शिमला जिला के रामपुर में बाजार के साथ लगते चूहाबाग में एनएच-5 लगातार धंसता जा रहा है. लगातार धंसती सड़क से भारत-तिब्बत सीमा को जोड़ने वाले अति महत्वपूर्ण नेशनल हाइवे पर संकट खड़ा हो सकता है.
एनएच-5 चूहाबाग के पास लगातार धंसने से आसपास के दर्जनों घरों के भी भूस्खलन की जद में आने का खतरा गहराता जा रहा है. चूहाबाग के समीप एनएच का करीब 100 मीटर का हिस्सा धंस गया है. एनएच-5 सहित आसपास बने घरों को खतरा होने से लोग काफी परेशान हैं. ये सड़क जिला शिमला के सराहन, ज्यूरी, जिला किन्नौर और स्पीति को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर भूस्खलन यूं ही जारी रहा तो एनएच के साथ-साथ घरों को भी भारी नुकसान हो सकता है. चूहाबाग के स्थानीय निवासियों ने बताया कि 11 साल पहले जब यहां पर भूस्खलन वाली स्थिति पैदा हुई थी तब यहां पर क्रेट वॉल लगाने की बात हुई थी, लेकिन एनएच प्राधिकरण ने केवल मिट्टी भर कर यहां पर खानापूर्ति कर दी, ऐसे में अब फिर वही स्थिति पैदा हो गई है. जिससे दर्जनों मकानों को खतरा पैदा हो गया है.