रामपुर: हिमाचल में बरसात (rain in himachal) के मौसम में जगह-जगह लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है. रविवार को शाम साढ़े पांच बजे के करीब ननखड़ी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली खमाडी से ननखड़ी मुख्य सड़क पर भारी भूस्खलन हुआ है. लैंडस्लाइड के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुका है.
जानकारी के अनुसार पुन्न गांव के पास भारी भूस्खलन हुआ है, गनीमत यह रही कि कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ. इस दौरान सड़क पर भारी मात्रा में मलबा गिर गया है, जिसके चलते अनुसूचित जाति महिला मंडल का भवन भी क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके साथ-साथ लोगों के घरों और खेतों को भी नुकसान हुआ है.
हालांकि महिलाओं ने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया था. उन्होंने मांग की थी कि इस चट्टान को समय रहते गिराया जाए ताकि यहां पर किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इसको लेकर विभाग ने उनकी अनदेखी की गई है. वहीं, उन्होंने बताया कि यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन राहत की बात यह है कि लैंडस्लाइड से किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ.