हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के मलिंग नाला में हुआ भूस्खलन, BRO की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को किया बहाल - बीआरओ की टीम

मलिंग नाले में रविवार रात बर्फबारी के कारण भूस्खलन हुआ था, जिसके चलते सड़क संपर्क मार्ग अवरुद्ध हुआ है. नाको गांव के शांता नेगी ने जानकारी देते हुए बताया की मलिंग नाले में शनिवार रात से ही भूस्खलन का सिलसिला जारी था और रविवार शाम 7 बजे के आसपास सड़क को बीआरओ की टीम की ओर से बहाल किया गया.

मलिंग नाला में हुआ भूस्खलन
मलिंग नाला में हुआ भूस्खलन

By

Published : Jan 4, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 3:45 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड के तहत नाको समीप मलिंग नाले में रविवार रात बर्फबारी के कारण भूस्खलन हुआ था, जिसके चलते अवरुद्ध हुए संपर्क मार्ग को बीआरओ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को बहाल कर दिया है, लेकिन अभी भी मलिंग नाले में हल्का भूस्खलन जारी है. ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं.

स्थानीय प्रशासन व लोगों ने पर्यकों के लिए की व्यवस्था

नाको गांव के शांता नेगी ने जानकारी देते हुए बताया की मलिंग नाले में शनिवार रात से ही भूस्खलन का सिलसिला जारी था और रविवार शाम 7 बजे के आसपास सड़क को बीआरओ की टीम की ओर से बहाल किया गया. उन्होंने बताया कि भूस्खलन के बाद स्थानीय प्रशासन व लोगों ने सड़क के दोनों ओर फंसे पर्यटकों के रहने की व्यवस्था की.

डीसी किन्नौर ने पर्यटकों को दी सलाह

बता दें कि अभी भी मलिंग नाले में भूस्खलन जारी है. ऐसे में इस सड़क पर आवाजाही करने वाले सभी लोगों को डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने एहतियात बरतकर सफर करने की सलाह दी है. वहीं, मलिंग नाले में अभी भी पहाड़ी से हल्का भूस्खलन हो रहा है. बीआरओ की टीम सड़क से मिट्टी हटाने का काम कर रही है.

Last Updated : Jan 4, 2021, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details