हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देहरा में CU के भवन निर्माण का रास्ता साफ, भूमि सीयू के नाम ट्रांसफर

देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. सीयू के लिए सीधे निर्माण कार्य यहां हो सकेगा. केंद्रीय विवि के लिए भारत सरकार 512 करोड़ का बजट पहले ही मंजूर कर चुकी है. यह देहरा और धर्मशाला दोनों परिसरों के लिए है, लेकिन केंद्रीय विवि के धर्मशाला परिसर की क्लीयरेंस का मामला अभी पेंडिंग है, क्योंकि यहां फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिली है.

Campus land transferred to centeral university in Dehra
देहरा में CU निर्माण का रास्ता साफ

By

Published : Feb 19, 2021, 7:15 PM IST

शिमलाः देहरा में केंद्रीय विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने यूजर एजेंसी के नाम पर उच्च शिक्षा निदेशक की जगह रजिस्ट्रार सीयू का नाम दर्ज कर दिया है. इस मामले की फाइल राज्य की जयराम सरकार ने दो माह पहले ही देहरादून भेजा थी और वहां से यह फाइल दिल्ली गई थी. अब देहरा कैंपस में कुल 81.79 हेक्टेयर जमीन सीयू के नाम होगी.

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने दी अनुमति

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने अनुमति दे दी है. यह फाइल दिल्ली से अब अतिरिक्त मुख्य सचिव वन हिमाचल सरकार को वापस पहुंच गई है. फिलहाल, शिक्षा विभाग इस केस में एक लाख रुपये फीस जमा करवाने हैं. इसके बाद अब न तो लैंड यूज चेंज होगा और न ही इंतकाल करने की जरूरत रहेगी.

512 करोड़ का बजट पहले ही मंजूर

सीयू के लिए सीधे निर्माण कार्य यहां हो सकेगा. केंद्रीय विवि के लिए भारत सरकार 512 करोड़ का बजट पहले ही मंजूर कर चुकी है. यह देहरा और धर्मशाला दोनों परिसरों के लिए है, लेकिन केंद्रीय विवि के धर्मशाला परिसर की क्लीयरेंस का मामला अभी पेंडिंग है, क्योंकि यहां फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिली है.

काम में हो सकती है देरी

पिछले दिनों दौरा कर गई केंद्रीय टीम ने जियोलॉजिकल सर्वे रिपोर्ट जमा करवाने को कहा है. राहत की बात यह है कि धर्मशाला में 25 हेक्टेयर नॉन फारेस्ट लैंड भी है. फिलहाल, अभी देहरा में भी निर्माण कार्य शुरू होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि सरकारी ने यह फैसला लिया है कि शिलान्यास की तरह भूमि पूजन या काम का शुभारंभ भी दोनों परिसरों में एक साथ होना है. इसलिए इस काम के शुरू होने में अभी देरी हो सकती है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल का हरा भरा रेगिस्तान, रेत पर भी सेब के साथ लोग उगाते हैं नकदी फसलें

ABOUT THE AUTHOR

...view details