शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतवासियों ने कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई. इस दौरान शिमला का नजारा देखने लायक रहा. लोगों ने रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीपक और मोमबत्तियां जलाकर इस महामारी के अंधकार को चुनौती दी.
राजधानी में कोरोना को चुनौती, PM के आह्वान पर लोगों ने जलाए दीए - मोदी के आह्वान की पालना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतवासियों ने कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई. इस दौरान शिमला का नजारा देखने लायक रहा.
इस दौरान शिमलावासियों ने ईश्वर से कोरोना महामारी को दूर करने की दुआएं भी मांगी. स्थानीय निवासी गौरव ने कहा कि प्रंधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश ने एकजुटता का संदेश दिया है, जिससे कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसका वैज्ञानिक और ज्योतिष दृष्टि से अलग औचित्य है.
स्थानीय निवासी गौरव ने कहा कि इस महामारी के दौर में जो लोग अपने घरों से बाहर निकलकर देश की सेवा कर रहे हैं, उनको भी इस बात का एहसास होना चाहिए कि पूरा देश उनके साथ है. लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए पीएम मोदी के आह्वान की पालना की और दीया, मोमबत्ती, मोबाइल और टॉर्च जलाकर कोरोना से सीधा मुकाबला कर रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाया.