हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पानी के बिल देख उड़े शिमलावासियों के होश, किसी को 40 हजार तो किसी को 7 लाख का Bill - हिमाचल न्यूज

जल प्रबंधन निगम ने शिमला शहर में उपभोक्ताओं को एक साथ आठ महीने के पानी के बिल जारी किए हैं. कुछ लोगों को आठ महीने का बिल लाखों में आया है. शहर में कई क्षेत्रों में लोगों को एक लाख से लेकर सात लाख के पानी के बिल निगम ने थमाए हैं.

लाखों रुपये के पानी के बिल
lakhs rupees water bill

By

Published : Jan 23, 2020, 9:50 PM IST

शिमला: पानी के भारी भरकम बिलों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. जल प्रबंधन निगम ने शिमला शहर में उपभोक्ताओं को एक साथ आठ महीने के पानी के बिल जारी किए हैं. कुछ लोगों को आठ महीने का बिल लाखों में आया है. शहर में कई क्षेत्रों में लोगों को एक लाख से लेकर सात लाख के पानी के बिल निगम ने थमाए हैं. बिल देख कर लोगों के होश उड़ गए हैं. अब इन बिलों को लेकर लोग जल प्रबंधन निगम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.

भारी भरकम पानी के बिलों को देख लोगों का गुस्सा फूटने लगा है. नगर निगम के पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शहर में लोगों को लाखों रुपये के पानी के बिल थमाए गए हैं, जिससे लोग बहुत परेशान हैं. चुटकी लेते हुए पार्षद ने कहा लगता है कि जल निगम के पानी के मीटर हवा में घूम रहे हैं, जिस वजह से लोगों को भारी भरकम बिल आए हैं.

वीडियो.

नगर निगम भी पानी के भारी भरकम बिलों को लेकर मूकदर्शक बना हुआ है. पहले शहर में लोगों को पानी की सप्लाई नगर निगम ही करता था, लेकिन अब पानी की सप्लाई का जिम्मा जल प्रबंधन निगम को सौंपा गया है.
नगर निगम की महापौर सत्य कौंडल का कहना है कि निगम की मासिक बैठक में मामले को लेकर चर्चा कि जाएगी.

प्रबंधन निगम के एजीएम विजय गुप्ता ने कहा कि उपभोक्ताओं को अगर लग रहा है कि उन्हें पानी के बिल ज्यादा आए हैं तो वो संबंधित वार्ड में कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय में अपने मीटर की जांच करवा सकते हैं.
बता दें कि करीब डेढ़ साल से जल प्रबंधन निगम शहर में पानी की सप्लाई का जिम्मा संभाले हुए है और जब से निगम ने शहर में पानी की सप्लाई शुरू की है तब से इसी तरह के पानी के भारी भरकम बिल लोगों को आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details