शिमला: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एंड कश्मीर के लेह लद्दाख में हुए सड़क हादसे में हिमाचल के बुरी खबर है. यहां 19 अगस्त को सड़क हादसे में शिमला का बेटा विजय शर्मा शहीद हुआ है. भारतीय सेना में नायक के पद पर कार्यरत विजय शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा, निवासी डिमणी (दाड़गी) के रहने वाले थे.
सेना की ओर से परिवार को आधिकारिक जानकारी मिलने से क्षेत्र में शोक की लहर है. विजय शर्मा की पार्थिक देह सोमवार को घर लाई जाएगी. जिसे चंडीगढ़ से हवाई जहाज से शिमला स्थित एयर पोर्ट लाया लाया जाएगा. इसके बाद पार्थिक देह को सड़क मार्ग से घर तक लाया जाएगा. शहीद विजय शर्मा अपने पीछे माता-पिता, पत्नी समेत डेढ़ साल और 6 साल के दो बच्चे छोड़ गए हैं. बता दें कि लेह लद्दाख में सेना की एक गाड़ी 60 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. इस सड़क हादसे में 9 जवान शहीद हो गए थे.