रामपुर:कोरोना महामारी और सर्दी के मौसम में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. मामला रामपुर के खनेरी अस्पताल का है, जहां टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज होता है. बिजली जाते ही अस्पताल के वार्डों और स्टाफ के कमरों में अंधेरा पसर जाता है. इतने बड़े अस्पताल में जनरेटर तक की सुविधा नहीं है.
टार्च की रोशनी में मरीजों की जांच
शुक्रवार को भी सुबह 11 बजे बिजली चली गई. 2 बजे आपूर्ति बहाल हुई. करीब 4 घंटे बिजली कट लगने की वजह से नर्सों के अलावा दूसरे स्टाफ को भी अंधेरे या फिर टॉर्च की रोशनी में काम निपटाना पड़ा. खनेरी अस्पताल में शिमला, किन्नौर, कुल्लू और मंडी जिले से लोग उपचार करवाने के लिए पहुंचते हैं. अस्पताल में रोजाना एक हजार से अधिक की ओपीडी रहती है.