रामपुर बुशहरः रामपुर ब्लॉक में पहली बार इस क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र की ग्राम पंचायत क्याव निर्विरोध चुनी गई. अब यह पंचायत भी इनाम की हकदार हो गई है. क्षेत्र की जनता के सहयोग से पहली बार ग्राम पंचायत के निर्विरोध चुनी गई जिसकी सारे क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है. प्रधान, उपप्रधान व वार्ड पांचो ने इस के लिए लिए जनता का शुक्रिया भी अदा किया है. निर्विरोध चुनी पंचायत में प्रधान पद पर उषा,उपप्रधान के लिए दिलीप नीलटू, वार्ड मेंबरों में मंजू कुमारी, राधा, शिवदास, कृष्ण और कुफु निर्विरोध चुने गए.
रामपुर ब्लॉक में पहली बार निर्विरोध चुनी गई क्याव पंचायत - Himachal latest news
रामपुर ब्लॉक में पहली बार इस क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र की ग्राम पंचायत क्याव निर्विरोध चुनी गई. अब यह पंचायत भी इनाम की हकदार हो गई है. क्षेत्र की जनता के सहयोग से पहली बार ग्राम पंचायत के निर्विरोध चुनी गई जिसकी सारे क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है. प्रधान, उपप्रधान व वार्ड पांचो ने इस के लिए लिए जनता का शुक्रिया भी अदा किया है.
बता दें कि यह एकमात्र ऐसी पंचायत है जो रामपुर बुशहर से निर्विरोध चुनी गई है. यहां के बुद्धिजीवियों ने एकमत के साथ इन उम्मीदवारों को अपना प्रधान, उप प्रधान और वार्ड मेंबर चुना है. ऐसे में यहां के लोगों को विकास कार्य करने में भी जो सहायता राशि मिलेगी उससे यह के क्षेत्र में कई विकास कार्य कर सकते हैं और अपनी पंचायत को एक विकसित पंचायत के तौर पर उभार सकतें है.
ये भी पढ़ेंः-पंचायती राज मंत्री के बेटे बने प्रधान, पहली बार निर्विरोध चुनी गई पलाहटा पंचायत