हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अमृत मिशन के तहत दूसरी किश्त जारी, शहर में नहीं रुकेंगे विकास कार्य: महापौर कुसुम सदरेट - 30 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी

सरकार ने अमृत मिशन के तहत 30 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त जारी कर दी है

महापौर कुसुम सदरेट

By

Published : Feb 7, 2019, 4:45 PM IST

शिमलाः शहर में चल रहे विकासात्मक कार्य नहीं रुकेंगे, अब ये कार्य और तेज गति पकड़ेंगे. यह बात महापौर कुसुम सदरेट ने कही. उन्होंने कहा कि सरकार ने मिशन के तहत 30 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी कर दी है.
करीब 8 महीने बाद केंद्र से पैसा जारी होने के बाद निगम ने राहत की सांस ली है. ये पैसा शिमला निगम व कुल्लू में मिशन के तहत चल रहे कार्य के लिए जारी किया गया है. शिमला एमसी को इसमें से 24 करोड़ रुपये की ग्रांट मिलने की संभावना है. अमृत मिशन के तहत शहर में कई बड़ी पार्किंग, सामुदायिक केंद्र, ओर नालों के चेनेलाइजेशन का काम चल रहा हैं, और कई बड़े विकास कार्य अमृत मिशन के तहत ही किये जाने हैं.
इस सबंध में महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि केंद्र ने 30करोड़ की दूसरी किस्त जारी की है. इससे शहर के रुके विकासात्मक कार्य मे तेजी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details