हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुमारसैन पुलिस ने खोखे से बरामद की अवैध शराब की 27 बोतलें - कुमारसैन पुलिस

कुमारसैन पुलिस ने शावट में एक गुप्त सूचना के आधार पर खोखे से देसी शराब की 27 बोतल बरामद की हैं. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

kumarsain-police-recovered-27-bottles-of-liquor
कुमारसैन पुलिस ने खोखे से 27 बोतलें शराब की बरामद

By

Published : Jan 2, 2021, 9:18 PM IST

रामपुरःकुमारसैन पुलिस ने शावट में एक गुप्त सूचना के आधार पर खोखे से देसी शराब की 27 बोतल बरामद की हैं. जानकारी के अनुसार थाना कुमारसैन के एसएचओ पुलिस दल के साथ कोटगढ़ के दलान क्षेत्र की गश्त पर थे.

अवैध रूप से शराब बेचता था व्यक्ति

शावट निवासी संजीव चौहान अपने खोखे में देसी और अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बेचने का काम करता था. पुलिस ने शावट पहुंचकर ग्राम पंचायत किरटी की प्रधान सुनीता गुप्ता और हरि सिंह को रेडिंग पार्टी में शामिल कर खोखे की तलाशी ली. तलाशी के दौरान खोखे से शराब की 27 बोतलें बरामद की. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः संधोट की पहली महिला शिक्षिका का निधन, कई लड़कियों की अपने खर्च पर करवा चुकी हैं शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details