शिमला: कुल्लू में बीते दिनों हुए थप्पड़ कांड (Slap Case) मामले में डीजीपी संजय कुंडू ने अपनी जांच रिपोर्ट सीएम को सौंप दी है. डीजीपी ने सीएम को दो रिपोर्ट सौंपी हैं और एक डीआईजी मधुसूदन ने जो रिपोर्ट डीजीपी को सौंपी थी दूसरी एडीजीपी अशोक तिवारी ने रिपोर्ट बनाई है.
ये दोनों रिपोर्ट डीजीपी ने सीएम को सौंप दी हैं. अब फैसला सीएम जयराम ठाकुर लेंगे. केंद्रीय नितिन गडकरी के दौरे के दौरान एसपी कुल्लू और सीएम सिक्योरिटी के बीच झड़प मामले में डीआईजी मधुसूदन ने दोनों पक्षों से बयान दर्ज कराने के बाद प्राथमिक जांच रिपोर्ट यानी येलो बुक तैयार कर डीजीपी संजय कुंडू को सौंप दी थी.
जांच रिपोर्ट आने से पहले दोनों को सस्पेंड कर दिया गया
गौरतलब है कि कुल्लू में 23 जून बुधवार को एसपी गौरव सिंह को सीएम सुरक्षा में मुख्य सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ मारना महंगा पड़ा था. घटना के बाद जांच रिपोर्ट आने से पहले ही कुल्लू के एसपी गौरव सिंह (SP Gaurav Singh) और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था.
कुल्लू में नए एसपी की तैनाती
घटना के बाद सीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए थे और तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी. ऐसे में रिपोर्ट से पहले ही एसपी गौरव सिंह (SP Gaurav Singh) को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं, पीएसओ पर भी कार्रवाई हुई है. गौरतलब है कि गुरुवार देर रात सरकार ने कुल्लू में नए एसपी की तैनाती कर दी थी. मंडी में एसपी रहे गुरदेव सिंह को कुल्लू का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, सीएम सिक्योरिटी का जिम्मा अब पुनीत रघु को सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें-HRTC को 205 बसें खरीदने की मंजूरी, पीस मील वर्करों को रोजाना 275 रुपए मिलना तय