शिमला:प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में टेस्ट महंगे करने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना काल में लोगों पर महंगाई थोप कर अपनी तिजोरी भरने में लगी है. पहले बिजली, पानी मंहगा किया, फिर बस किराए बढ़ाए.अब अस्पतालों में टेस्ट की दरें बढ़ा कर एक और जनविरोधी निर्णय सरकार ने लिया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि सरकार ने इस कोरोना काल में कोई भी राहत लोगों को नही दी है. उन्होंने कहा कि पिछले सात महीनों से प्रदेश में सभी प्रकार के काम धंधे बंद पड़े हैं. बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों को राहत देने की जगह उन्हें मंहगाई परोसी जा रही है.
राठौर ने अस्पतालों में बीमारियों में टेस्ट के रेट बढ़ाने की आलोचना करते हुए इसे वापिस लेने की मांग सरकार से की है. उन्होंने प्रदेश में सीमेंट के मूल्यों में बढ़ोतरी पर भी आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि सीमेंट कंपनियों की लूट घसूट नहीं चलने दी जाएगी.