हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कूड़े के ढेर पर बैलेट पेपर मिलने पर गरमाई सियासत, राठौर बोले: लोकतंत्र की हत्या कर रही है बीजेपी - बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप

धर्मपुर में कूड़े के ढेर पर मत पत्र मिलने से कांग्रेस गरम हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. राठौर ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में प्रदेश सरकार पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या हुई है.

KULDEEP SINGH Rathore attacked BJP in Dharampur ballot case
धर्मपुर मत पत्र मामले में राठौर ने साधा बीजेपी पर निशाना

By

Published : Feb 14, 2021, 8:49 PM IST

शिमलाः सोलन के धर्मपुर में कूड़े के ढेर पर मत पत्र मिलने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर आरोप लगाया है कि बीजेपी ने प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की है. आज प्रदेश में बीजेपी के इस शासनकाल में संवैधानिक संस्थाओं की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

बीजेपी ने की लोकतंत्र की हत्या

राठौर ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि पंचायत चुनाव के दौराव प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या हुई है. एक जगह पर मुहर लगे मतपत्रों का खुले में मिलना साफ इंगित करता है कि इन चुनावों में बहुत बड़ी धोखाधड़ी हुई है. चुनाव परिणामों की निष्पक्षता पर बहुत बड़े सवाल खड़े हो गये हैं.

मुख्य चुनाव आयोग के समक्ष जाएगी कांग्रेस

राठौर ने कहा कि कांग्रेस इस पूरे मसले को लेकर देश के मुख्य चुनाव आयोग के समक्ष जाएगी. उन्होंने कहा कि यह मामला बहुत ही संगीन और गम्भीर है. इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भारत के लोकतंत्र की हत्या का जो प्रयास किया है, उसे उसकी कठोर सजा मिलनी ही चाहिए. कांग्रेस लोकतंत्र बचाने के लिए एक बड़ा आंदोलन करेगी.

प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ जनमत

राठौर ने कहा है कि पूरे प्रदेश में बीजेपी ने जिस प्रकार चुनाव परिणामों के बाद जनादेश को धनबल, जोर-जबरदस्ती से प्रभावित किया है. उससे साफ है कि प्रदेश में जनमत उसके खिलाफ है. उन्होंने कहा कि नगर निकाय और पंचायती राज संस्थाओ के चुनावों बीडीसी व जिला परिषद में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी है.

ये भी पढ़ें:चार नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैनात किए ऑब्जर्वर, इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details