शिमला: लोकसभा चुनाव के बाद 2022 विधानसभा चुनाव जीतने का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दावा करने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें नसीहत देते हुए विकास पर ध्यान देने को कहा है. राठौर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री सत्ता की लालसा में आ गए हैं. मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास पर ध्यान न देकर अभी से 2022 की बात कर रहे हैं. राठौर ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खस्ता है. हर रोज देवभूमि में बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, लेकिन सरकार सोई हुई है.
राठौर ने कहा प्रदेश कर्ज में डूबा है और इससे कैसे उभरा जाए और विकास कार्य को गति कैसे मिले मुख्यमंत्री को इसकी फिक्र करनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि डेड साल के कार्यकाल में उनकी क्या उपलब्धि रही है.