हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुलदीप सिंह राठौर का सीएम पर निशाना, कहा: विकास के नाम पर जनता को कर रहे गुमराह - Accused of misleading CM

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाया है कि वह विकास के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. साथ ही कहा कांग्रेस काल में लगी पट्टिकाओं को हटाया जा रहा है.

Doing mischief in the name of CM development
विकास के नाम पर कर रहे गुमराह

By

Published : Aug 27, 2020, 9:14 PM IST

शिमला:कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाया है कि वह विकास के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. पूर्व कांग्रेस सरकार के समय बनी और शुरू हुई योजनाओं को अपना बता कर अपने नाम की पट्टिकाएं लगा दी है. भाजपा सरकार लोकतंत्र की मर्यादाओं को तोड़ रही है.

राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर ठियोग के पराला में सब्जी मंडी एवं सीए स्टोर्स, शिलारू में फल एवं सब्जी उप मंडी ,रोहड़ू के मेहदली में उप मंडी,ढली में फल एवं सब्जी मंडी के आज किये गए शिलान्यासों पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा इन सभी फल मंडियों के निर्माण कार्य पूर्व की कांग्रेस सरकार ने शुरू किए थे, इनके विस्तारीकरण की एक नियमित प्रक्रिया है.

वीडियो

ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का फिर से शिलान्यास करना एक तरफ जहां लोकतंत्र की मर्यादाओं का हनन है वहीं दूसरी तरफ विकास के नाम पर लोगों को गुमराह करने का भी प्रयास है. उन्होंने इसकी आलोचना करते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि वर्तमान सरकार को केवल अपनी पट्टिकाएं लगाने का शोक है. राठौर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश के किसानों और बागवानों की सुविधाओं के लिए इन सब मंडियों का निर्माण शुरू किया था. इसके लिए समुचित बजट का प्रावधान भी किया गया था, ऐसे में इनके विस्तारीकरण के नाम पर आज किये गए फिर से शिलान्यास मात्र लोगों को गुमराह करने का एक मात्र प्रयास हैं.

ये भी पढ़ें :परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने की HRTC के कार्यों समीक्षा, बोले: खरीदी जाएंगी नई टिकेटिंग मशीनें

ABOUT THE AUTHOR

...view details