हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहले BJP में चल रहे घमासान को रोके प्रभारी, खुले मंच पर लड़ रहे सीएम-केंद्रीय मंत्री: राठौर - हिमाचल प्रदेश हिंदी न्यूज

राठौर ने कहा कि अविनाश राय नए प्रभारी बने हैं. उन्हें हिमाचल के बारे में जानकारी नहीं है और बीजेपी में गुटबाजी अब खुले मंचों पर देखने को मिली है. पहले जहां पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए थे. वहीं, अब अनुराग और मुख्यमंत्री जयराम के बीच खुले मंच से विरोधाभास सामने आया है.

कुलदीप राठौर
kuldeep rathour

By

Published : Nov 18, 2020, 6:33 PM IST

शिमला: हिमाचल बीजेपी के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश राय खन्ना की ओर से कांग्रेस को दिशाहीन और मुद्दाहीन पार्टी बोलने पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने निशाना साधा है. कुलदीप राठौर ने प्रभारी अविनाश राय खन्ना को कांग्रेस पर बोलने से पहले बीजेपी के अंदर चल रहे घमासान से निपटने की नसीहत दी है.

राठौर ने कहा कि अविनाश राय नए प्रभारी बने हैं. उन्हें हिमाचल के बारे में जानकारी नहीं है और बीजेपी में गुटबाजी अब खुले मंचों पर देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि बीते दिन जसवां परागपुर में बीजेपी में गुटबाजी खुल कर सामने आई है.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि पहले जहां पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए थे. वहीं, अब अनुराग और मुख्यमंत्री जयराम के बीच खुले मंच से विरोधाभास सामने आया है.

हालांकि की ये बीजेपी का अंदरूनी मामला है, लेकिन खुलेआम मंच पर एक दूसरे पर आरोप लगाना दुखद है. इससे जनता के बीच संदेश सही नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का दम भरने वाली सरकार रास्ता भटक गई है.

सरकार का एक इंजन पूर्व ओर एक पश्चिम की ओर जा रहा है. केंद्रीय विश्वविद्यालय के दम पर बीजेपी सत्ता में आई है और उसको लेकर ही नेता आपस में खुले मंच पर लड़ रहे हैं. सबसे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने शिमला में केंद्रीय विश्वविद्यालय की घोषणा की थी, लेकिन अब बीजेपी इसको लेकर खुले मंचों पर लड़ रही है.

पढ़ें:शनिवार को बिलासपुर आएंगे जेपी नड्डा, निर्माणाधीन एम्स का करेंगे निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details