शिमला: हिमाचल बीजेपी के नवनियुक्त प्रभारी अविनाश राय खन्ना की ओर से कांग्रेस को दिशाहीन और मुद्दाहीन पार्टी बोलने पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने निशाना साधा है. कुलदीप राठौर ने प्रभारी अविनाश राय खन्ना को कांग्रेस पर बोलने से पहले बीजेपी के अंदर चल रहे घमासान से निपटने की नसीहत दी है.
राठौर ने कहा कि अविनाश राय नए प्रभारी बने हैं. उन्हें हिमाचल के बारे में जानकारी नहीं है और बीजेपी में गुटबाजी अब खुले मंचों पर देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि बीते दिन जसवां परागपुर में बीजेपी में गुटबाजी खुल कर सामने आई है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि पहले जहां पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए थे. वहीं, अब अनुराग और मुख्यमंत्री जयराम के बीच खुले मंच से विरोधाभास सामने आया है.