हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य अधिकारी की वायरल ऑडियो पर कांग्रेस ने घेरी सरकार, जांच में लीपापोती का आरोप - घूस घोटाले पर कांग्रेस

इन दिनों प्रदेश के बड़े स्वास्थ्य अधिकारी का ऑडियो हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने वायरल ऑडियो को लेकर सरकार पर एक बार फिर जुबानी हमला बोला है

Kuldeep rathour on health department bribe scam
स्वास्थ्य विभाग के रिश्वत घोटाले पर कुलदीप राठौर

By

Published : May 27, 2020, 3:29 PM IST

शिमला: कोरोना संकट में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सरकार की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए है. कांग्रेस ने सरकार पर जांच में लीपापोती कर अपने नेताओं को बचाने के आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में अभी कई घोटाले सामने आ आने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग में जहां मंहगे दामों पर सेनिटाइजर खरीदे गए. वहीं, बिलापसुर में पीपीई किट की जगह रेन कोट खरीदे गए. स्वास्थ्य निदेशक का पैसे के लेनदेन का ऑडियो वायरल हुआ है. सरकार मामले की विजिलेंस जांच करवा रही है. साथ ही अधिकारी को गिरफ्तार भी किया गया है, लेकिन इस मामले में एक अधिकारी को गिरफ्तार करने से कुछ बनने वाला नहीं है. इस मामले में कई नेता भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि साफ तौर पर इसमें बीजेपी नेता की संलिप्तता सामने आ रही है. इस मामले में विजिलेंस जांच कर रही है, लेकिन विजिलेंस निष्पक्ष जांच नहीं करेगी. चूंकि विजिलेंस सरकार के अधीन है.

वीडियो

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल ने भी मामले की जांच की मांग की है. सरकार इस मामले की जांच किसी और एजेंसी से करवाए, ताकि इस मामले से जुड़े सभी लोगों को बेनकाब किया जा सके.

ये भी पढ़ें:वायरल ऑडियो मामले का आरोपी अजय गुप्ता कोर्ट में पेश, मिली 5 दिन की पुलिस रिमांड

राठौर ने कहा कि एक तरफ देश में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, कुछ लोग भ्रष्टाचार करने में जुटे हैं. ऐसे लोगों को किसी सूरत में नहीं बक्शा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री राजनीतिक मजबूरियों के चलते मामले को रफा-दफा करवाने की कोशिश कर रहे हैं.

कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस अभी सरकार का रुख देख रही है. इस मामले में सरकार किसी भी नेता या अधिकारी को बचाने का प्रयास करती है तो कांग्रेस इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगी.

ये भी पढ़ें:वायरल ऑडियो मामला: स्वास्थ्य निदेशक को मिला पांच दिन का रिमांड, विजिलेंस करेगी कड़ी पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details