शिमला: कोरोना संकट में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सरकार की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े किए है. कांग्रेस ने सरकार पर जांच में लीपापोती कर अपने नेताओं को बचाने के आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में अभी कई घोटाले सामने आ आने वाले हैं. स्वास्थ्य विभाग में जहां मंहगे दामों पर सेनिटाइजर खरीदे गए. वहीं, बिलापसुर में पीपीई किट की जगह रेन कोट खरीदे गए. स्वास्थ्य निदेशक का पैसे के लेनदेन का ऑडियो वायरल हुआ है. सरकार मामले की विजिलेंस जांच करवा रही है. साथ ही अधिकारी को गिरफ्तार भी किया गया है, लेकिन इस मामले में एक अधिकारी को गिरफ्तार करने से कुछ बनने वाला नहीं है. इस मामले में कई नेता भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि साफ तौर पर इसमें बीजेपी नेता की संलिप्तता सामने आ रही है. इस मामले में विजिलेंस जांच कर रही है, लेकिन विजिलेंस निष्पक्ष जांच नहीं करेगी. चूंकि विजिलेंस सरकार के अधीन है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल ने भी मामले की जांच की मांग की है. सरकार इस मामले की जांच किसी और एजेंसी से करवाए, ताकि इस मामले से जुड़े सभी लोगों को बेनकाब किया जा सके.