शिमलाः हिमाचल सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज को लेकर प्रदेश में सियासत गर्मा गई है. सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश को कर्ज में डुबोने का ठीकरा पूर्व की कांग्रेस सरकार पर फोड़ा है. जिस पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने सरकार पर अधिकारियों और मंत्रियों के ऐशो-आराम के लिए कर्ज लेने के आरोप लगाए है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जयराम सरकार प्रदेश की जनता को बताएं कि जो कर्ज लिया जा रहा है उसे कहां इस्तेमाल किया जा रहा है. प्रदेश में विकास के कार्य तो हो नहीं रहें हैं, ऐसे में कर्ज का पैसा कहां जा रहा है.
कुलदीप राठौर ने सीएम जयराम द्वारा कर्ज को लेकर लगाए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो भी कर्ज लिया है. उससे प्रदेश में विकास के कार्य भी किए हैं. प्रदेश में आमदनी को बढ़ाने के लिए प्रयास भी किए, लेकिन आज जयराम सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है. दो सालों में चार हजार करोड़ के कर्ज भी ले चुकी है, लेकिन प्रदेश में आय बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठा पा रही है.