हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजीव शुक्ला के हिमाचल प्रभारी बनने पर कांग्रेस ने दी बधाई, बोले: राजनीतिक अनुभव का मिलेगा लाभ - Rajiv Shukla

राजीव शुक्ला के हिमाचल कांग्रेस प्रभारी बनने पर पार्टी ने खुशी जताई है. राजीव शुक्ला अभी विदेश में हैं. विदेश वापसी के बाद ही उनका हिमाचल कार्यक्रम तय होगा. इसके साथ ही कुलदीप राठौर ने हिमाचल कांग्रेस की पूर्व प्रभारी रजनी पाटिल को जम्मू कश्मीर का नया प्रभारी बनाए जाने पर बधाई दी है.

राजीव शुक्ला हिमाचल कांग्रेस प्रभारी
कुलदीप राठौर

By

Published : Sep 12, 2020, 4:48 PM IST

राजीव शुक्ला का रजनी पाटिल की जगह हिमाचल कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है. राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रभारी बनाने पर प्रदेश कांग्रेस ने खुशी जाहिर की है और उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का प्रदेश कांग्रेस को लाभ मिलने की बात कही है.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि राजीव शुक्ला एक अनुभवी नेता हैं और उनके मार्गदर्शन से हिमाचल कांग्रेस का बहुत लाभ मिलेगा.पहले भी हिमाचल के प्रभारी रह चुके है और उन्हें हिमाचल की राजनीति की जानकारी है. उनकी नियुक्ति से हिमाचल कांग्रेस को बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि अभी राजीव शुक्ला विदेश में है और उनके वापिस आते ही उनसे दिल्ली में मिलेंगे. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस की आगामी रणनीति तैयार की जाएगी.

वीडियो

वहीं, कुलदीप राठौर ने पूर्व प्रभारी रजनी पाटिल को जम्मू कश्मीर का पदभार मिलने पर बधाई दी और कहा कि रजनी पाटिल के प्रभारी रहते प्रदेश में कांग्रेस मजबूत हुई है. अब उन्हें जम्मू कश्मीर में पार्टी की मजबूती के लिए नियुक्त किया गया है. इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं. राठौर ने कहा कि जल्द ही नए प्रभारी के साथ बैठक कर प्रदेश में पार्टी क्या अगले कार्यक्रम करेगी उसकी रणनीति तैयार की जाएगी. वहीं, राठौर ने आनद शर्मा को कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

बता दें राजीव शुक्ला का प्रदेश में आने के लिए फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा. राजीव शुक्ला विदेश में हैं. ऐसे में उनके दिल्ली लौटने के बाद ही हिमाचल आने का कार्यक्रम तय हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details