हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सत्ती के आरोपों पर कांग्रेस आगबबूला, कुलदीप राठौर बोले- आरोप सिद्ध करें सत्ती वर्ना करेंगे कानूनी कार्रवाई - Kuldeep Rathore's response to Satti's allegations

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि अगर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष इन आरोपों को सिद्ध नहीं कर पाते हैं तो कांग्रेस उन्हे लीगल नोटिस जारी करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता या नेता अगर नशे का कारोबार में संलिप्त है तो वो जांच कर सकते हैं.

Kuldeep Rathore's response to Satti's allegations
Kuldeep Rathore's response to Satti's allegations

By

Published : Dec 28, 2019, 5:14 AM IST

शिमलाः हिमाचल में 90 प्रतिशत कांग्रेसी कार्यकर्ता नशे का कारोबार करते हैं! बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के इस बयान पर कांग्रेस आग-बबूला है. कांग्रेस ने सतपाल सिंह सत्ती को इन आरोपों को सिद्ध करने की चुनौती दी है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि अगर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष इन आरोपों को सिद्ध नहीं कर पाते हैं तो कांग्रेस उन्हे लीगल नोटिस जारी करेगी. कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता या नेता अगर नशे का कारोबार में संलिप्त है तो वो जांच कर सकते हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि कोई भी नशे का कारोबार करता पाया जाता है उस पर पुलिस कार्रवाई करे. सतपाल सिंह सत्ती बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष है और इस तरह के बयान गैर जिम्मेदाराना है. राठौर ने कहा कि सतपाल सत्ती इन आरोपों को सिद्ध करें, अन्यथा कांग्रेस कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी. बीजेपी नेता आए दिन झूठे आरोप लगाती रहती है, लेकिन जो आरोप कांग्रेस पर लगाए गए हैं कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सबसे ज्यादा नशे का कारोबार करते हैं, इस पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.

बता दें बीते दिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने मुकेश अग्निहोत्री के प्रदेश में क्राइम रेट बढ़ने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जितना भी नशा-खोरी का व्यापार हिमाचल में होता है उसमें 90 प्रतिशत कारोबार में कांग्रेस के सदस्य शामिल है.

पढ़ेंःसतपाल सिंह सत्ती का कांग्रेस पर जुबानी हमला, कहा: 90 प्रतिशत ड्रग स्मगलर कांग्रेस कार्यकर्ता

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details