शिमला:हिमाचल कांग्रेस के महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सरकार के द्वारा लीज पर लिए गए हेलीकॉप्टर के फैसले का समर्थन किया था. विक्रमादित्य के इस समर्थन को लेकर हिमाचल कांग्रेस उनसे जवाब तलब करेगी.
कांग्रेस नहीं करती सरकार के फैसले का समर्थन- राठौर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वह खुद विक्रमादित्य सिंह से बात करेंगे. उन्होंने किस वजह से सीएम का समर्थन किया, वह उनसे इस बारे में जवाब तलब करेंगे. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस का स्टैंड इस मामले में बिल्कुल साफ है. सरकार ने हेलीकॉप्टर गलत समय पर लीज पर लिया है. इस समय महामारी का दौर चल रहा है, ऐसे में इस समय महंगे दाम पर लीज पर हेलीकॉप्टर लेने की जरूरत नहीं थी.