शिमला: हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त के समक्ष कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की कई नेताओं ने मांग उठाई है. लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने इन बातों को सिरे से नकार दिया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान की सहमति और निर्देशों से वे कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं और किसी के बोलने से अध्यक्ष नहीं हटाया जाता है. प्रदेश में कांग्रेस की गतिविधियों और कार्यों से आलाकमान संतुष्ट है. कांग्रेस बीजेपी को हर मुद्दे पर घेरने में कामयाब हुई है.
कांग्रेस एकजुटता से कर रही है काम
कुलदीप राठौर ने कहा कि अकेले उन पर ही एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष को हटाने की बात तब होती जब कांग्रेस अध्यक्ष सक्रिय नहीं होता है और संगठन का काम नहीं हो रहा है. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस एकजुट होकर काम कर रही है. ऐसे में बेवजह कोई अध्यक्ष को बदलने की बात करे तो उसका कोई मतलब नहीं रहता है. जो लोग बोल रहे हैं, वे उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं. लोकतंत्र में सभी लोग एक व्यक्ति के साथ हों, ऐसा संभव नहीं है.