हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PCC चीफ ने शांता कुमार से पूछा सवाल, बोले- भाजपा पार्टी में क्या है आपका रोल? - वीरभद्र सिंह

शांता कुमार के कांग्रेस पर दिए बयानों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने उन्हें आड़े हाथ लिया है. उन्होंने शांता कुमार को कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी ना करने की नसीहत तक दे डाली.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर

By

Published : May 8, 2019, 1:34 AM IST

Updated : May 8, 2019, 5:35 AM IST

शिमला: शांता कुमार के वीरभद्र सिंह और पंडित सुखराम पर बयान देने पर कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा है. शांता कुमार से सवाल पूछते हुए कांग्रेस ने उनसे बीजेपी में उनकी क्या स्थिति है, ये स्पष्ट करने को कहा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि शांता कुमार वरिष्ठ नेता हैं और अब बीजेपी में उनकी क्या स्थिति है वो पहले ये स्पष्ट करें. उन्होंने शांता कुमार से पूछा कि आपका बीजेपी में आखिर क्या रोल रह गया है, पहले ये पता करें. उसके बाद ही कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ब्यानबाजी करने की नसीहत दी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर

कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें चुनावी मैदान से हटा कर किसी ओर को टिकट दे दिया है. अब कांग्रेस उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेती.

बता दें कि शांता कुमार वीरभद्र सिंह और पंडित सुखराम पर दो दिन से निशाना साध रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस को सर्कस पार्टी तक करार दिया है. वहीं, अब कांग्रेस ने उनके बयानों पर पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें - 'भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में देश में पहले स्थान पर हिमाचल, नीति आयोग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा'

ये भी पढ़ें - सुक्खू का अनुराग पर जुबानी हमला, कहा- अपनी हार देख कर रहे अनर्गल बयानबाजी

Last Updated : May 8, 2019, 5:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details