कुलदीप राठौर, विधायक व पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिमला: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बाद अब विधायक व कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी अपनी सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है. राठौर ने कहा है कि जिन कार्यकर्ताओं की बदौलत पार्टी सत्ता में आई है, उन्हीं की सरकार में अनदेखी हो रही है. मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कुलदीप राठौर ने कहा कि इससे कार्यकर्ताओं को रोष है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि वह संगठन के व्यक्ति हैं और लंबे समय तक पार्टी के अध्यक्ष भी रहे हैं. उन्हें लगता है कि जिन लोगों के योगदान से पार्टी सत्ता में आई है. खासकर पार्टी जब विपक्ष में थी तो जिन कार्यकर्ताओं ने पांच साल काम किया है, उनकी अब सरकार में अनदेखी हो रही है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता बुरे दौर में काम करते रहे हैं और जब वे पार्टी अध्यक्ष थे तो इन लोगों ने खूब मेहनत की और इनके योगदान से ही आज पार्टी सत्ता में आई.
कुलदीप राठौर ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर पुलिस में दर्जनों केस हुए और यहां तक कि उन पर भी दो दर्जन दर्ज केस गए, लेकिन सरकार बनने पर अभी तक ये केस वापस नहीं लिए गए. उन्होंने कहा कि है कि इन केसों को वापस लिया जाना चाहिए. पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया और जिनकी बदौलत से आज पार्टी सता में आई है, निश्चित तौर पर उनकी अनदेखी नहीं होनी जाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं लगता है, सता में आऩे पर जो उनको जो रिकोगनिशन मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिल रही. राठौर ने कहा कि उनको उम्मीद है कि सरकार में बेठे लोग और मुख्यमंत्री इस विषय में गंभीरता से विचार करेंगे.
राज्यपाल को आपदा से हुए नुकसान के बारे में अवगत करायाकुलदीप राठौर ने कहा कि वह राज्यपाल से मिले हैं और उनको प्रदेश और खासकर अपने विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान के बारे में अवगत करवाया. साथ में राज्यपाल से आग्रह किया गया कि कि वे अपने संपर्क का इस्तेमाल कर केंद्र से बात करे ताकि हिमाचल के लिए ज्यादा से ज्यादा राहत राशि मिल सके.
कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी हिमाचल आने वाले है, ऐसे में केंद्र को दिल खोलकर इस आपदा में मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए. विपक्ष की आपदा को लेकर दिए बयानों पर कुलदीप राठौर ने कहा कि यह समय राजनीति करना नहीं है. चाहे सता पक्ष हो या विपक्ष, इस समय किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए. सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मदद करनी चाहिए. कुलदीप राठौर ने कहा कि उनके इलाके में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कई जगह सेब के बगीचे नष्ट हुए हैं. संपर्क मार्ग खराब हैं और पानी की सप्लाई भी प्रभावित हैं. राठौर ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है और सड़कों, पानी की सप्लाई बहाल करने के निर्देश दिए हैं.
विपक्षी पार्टियों के संयुक्त मंच इंडिया के नाम पर पीएम मोदी और अन्य भाजपा भाजपाओं के बयान पर कुलदीप राठौर ने कहा कि उनके यह ब्यान संकीर्ण मानसिकता वाले हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया का नाम रखना क्या गलत है. उन्होंने कहा कि इससे सभी विपक्ष पार्टियों एकता बनी है और विभाजित होने वाला सारा वोट बैंक एकजुट हुए है. यह बीजेपी सरकार के लिए यह खतरे की घंटी है, इसलिए पीएम मोदी या अन्य नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Accident In Una: ऊना में दुकान के शटर से टकराई बेकाबू बाइक, 23 साल के युवक की दर्दनाक मौत