हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई YS परमार की जयंती

कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में हिमाचल निर्माता डॉ. वाई एस परमार की जयंती मनाई गई. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के मार्गदर्शन में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानियों से इस देश को स्वतंत्र करवाया.

shimla cong pay tribute to ys parmar
shimla cong pay tribute to ys parmar

By

Published : Aug 4, 2020, 7:41 PM IST

शिमला:हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की 114वीं जयंती प्रदेश भर में मनाई गई. शिमला स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में भी इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित कांग्रेस नेताओं ने यशवंत सिंह परमार को फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में यशवंत सिंह परमार के योगदान को याद किया और उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश सदैव उनका ऋणी रहेगा. कांग्रेस नेताओं के मार्गदर्शन में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी कुर्बानियों से इस देश को स्वतंत्र करवाया.

शिमला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई परमार जयंती

कुलदीप राठौर ने कहा कि देश की एकता और अंखडता को कायम रखते हुए हमें देश की रक्षा के प्रति भी सजग और समर्पित रहना है. हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों और नेताओं के उस पथ का अनुसरण करना है जिससे हमारी एकता और अंखडता बनी रहे और हमारा राष्ट्र मजबूत बने. डॉ. परमार को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए रास्ते का अनुसरण करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाएं.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि डॉ. परमार का हिमाचल निर्माता के साथ ही प्रदेश के विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. बीजेपी हिमाचल को पंजाब में शामिल में पक्ष में थे और इसके लिए उन्होंने आन्दोलन भी किये थे, लेकिन डॉ. परमार की कोशिशों से ही हिमाचल अस्तित्व में आया और आज हिमाचल विकास के शिखर है तो वह कांग्रेस सरकारों की बदौलत है.

ये भी पढ़ें -नाहन में बीजेपी ने मनाई डॉ. YS परमार जयंती, इन नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि

ये भी पढ़ें -डॉ. यशवंत सिंह परमार थे एक दूरदर्शी नेता: CM जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details