शिमला:हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कांग्रेस ने कर दी है. इस कार्यकारिणी में युवा जोश के साथ अनुभव को तरजीह देने का दावा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने किया है.
कार्यकारिणी के गठन के बाद कुलदीप राठौर ने कहा कि नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी में सभी वर्गों, महिलाओं और युवाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है. पार्टी में जमीन से जुड़े नेताओं को शामिल किया गया है. खास कर जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को भी ध्यान में रखा गया है. साथ ही युवा कांग्रेस एनएसयूआई के पूर्व पदाधिकरियों का ध्यान भी रखा गया है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद ही कार्यकारिणी को कांग्रेस आलाकमान को भेजा गया था, जिसे मंजूर किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में जोश और होश का समावेश देखने को मिलेगा और पार्टी अब पूरी मजबूती के साथ केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी. पार्टी में जिन नेताओं को दायित्व दिया गया है उसे बखूबी निभाने के निर्देश भी दिए हैं.