हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़े-बड़े सेब के व्यापारियों से मिले हैं PM मोदी, आयात शुल्क भी कर देगें खत्म- PCC चीफ - सेब के व्यापारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री मोदी पर हिमाचल की जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया. राठौर ने कहा कि वे बड़े-बड़े सेब के व्यापारियों से मिले हुए हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

By

Published : May 15, 2019, 2:28 AM IST

शिमला: ठियोग में आयोजित रैली के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री मोदी पर जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने पीएम मोदी को बागवानों से जुड़े सेब के मुद्दे पर घेरा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

जनसभा के दौरान कुलदीप राठौर ने कहा कि मोदी सरकार के रहते दूसरे देशों से बहुत ज्यादा सेब आयात किया गया. इसके चलते हिमाचल के बागवानों को सेब के दाम नहीं मिले और मोदी ये सब चुपचाप देखते रहे. राठौर ने कहा कि नरेंद्र मोदी बड़े बड़े व्यापरियों से मिले हुए हैं और आने वाले समय में मोदी सरकार आयत शुल्क खत्म भी कर सकती है.

राठौर ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के किसानों से वादा किया था कि सेब का रस 5 प्रतिशत पेप्सी और कोका-कोला में मिलाया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. पीएम मोदी ने जनता से झूठ बोला है.

ये भी पढ़ें - मंडी टूअर रद्द होने पर प्रियंका गांधी ने जताया अफसोस, वीडियो के जरिए आश्रय के पक्ष में मांगा जनसमर्थन

ABOUT THE AUTHOR

...view details