शिमला: प्रचार के दौरान कांग्रेस नेताओं की जासूसी करवाने के आरोपों पर कांग्रेस ने सीएम जयराम से स्पष्टीकरण देने की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस की जनसभाओं में सीआईडी से जासूसी करवा रहे हैं. उनकी जनसभाओं में सीआईडी के कर्मी आकर बीजेपी को फीडबैक दे रहे हैं.
कुलदीप राठौर ने कहा कि ठियोग में जगह-जगह उनके पीछे एक सीआईडी कर्मी घूमता रहा और फीडबैक देता पकड़ा भी गया. इसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत भी की है और राज्यपाल को भी इस मामले को लेकर अवगत करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यंमत्री हिमाचल में कांग्रेस के एकजुट होने और अपनी हार देख कर बोखला गए हैं और इस तरह से अब कांग्रेस नेताओं की जासूसी करवाने में लगे हैं.
पढ़ेंः महिला नेत्री के साथ बदसलूकी पर राज्यपाल को शिकायत, CM के सामने भाजपा नेता ने दिया था धक्का