हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'अपने मंत्रियों पर लगाम लगाएं जयराम, खुलेमंच पर न करें अधिकारियों की बेइज्जती' - shimla news

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री को मंत्रियों पर लगाम लगाने और खुलेमंचों पर अधिकारियों को जलील न करने की नसीहत दी है.

kuldeep rathore on jairam government
अधिकारियों को डांटने पर कुलदीप राठौर का बयान

By

Published : Jan 14, 2020, 4:22 PM IST

शिमला: जनमंच कार्यक्रमों में मंत्रियों की ओर से जनता के सामने अधिकारियों को फटकार लगाने पर कांग्रेस ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री को मंत्रियों पर लगाम लगाने और खुलेमंचों पर अधिकारियों को जलील न करने की नसीहत दी है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि खुलेआम जलील करने पर कर्मचारियों और अधिकारियों का मनोबल गिरेगा. कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अधिकारियों से दुर्व्यवहार पर लगाम लगाने की नसीहत दी है.
अधिकारियों के काम न करने पर उन्हें कमरे में डाटना चाहिए. साथ ही नियमों के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से खुलेमंच पर अधिकारियों को बेइज्जत किया जा रहा है, जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि मंडी में मंत्री के बेटे की तरफ से अधिकारी को डराने का वीडियो सामने आया है. उस वीडियो की जांच होनी चाहिए थी, लेकिन शायद इस मामले की मुख्यमंत्री को जानकारी नहीं थी. कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि दवाब में आ कर सीएम ने इस मामले में मंत्री के बेटे को क्लीन चिट दे दी है. ये सही नहीं है.

बता दें कि जिला मंडी में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के बेटे का एक महिला अधिकारी को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे मंत्री का बेटा किसी बात को लेकर अधिकारी पर दबाव बना रहा है. साथ ही ट्रांसफर करने की धमकी भी दे रहा है. वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महेंद्र सिंह ठाकुर के बेटे रजत ठाकुर को क्लीन चिट भी दे दी है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: ट्राइबल इलाकों में सीएम जयराम देंगे अपना चॉपर, बोले- 2021 अगस्त में शुरू होगा रोहतांग टनल

ABOUT THE AUTHOR

...view details