शिमला: हिमाचल में हर रोज बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है और जयराम सरकार को फैसले लेने के बाद अपने ही फैसले वापस लेने वाली सरकार करार दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सरकार पर कोरोना से निपटने में पूरी तरह से नाकाम और जनता को राम भरोसे छोड़ने के आरोप लगाए.
कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में हर रोज कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और अब हालात ये हो गए हैं कि न तो अस्पतालों और न ही कोविड सेंटर में मरीजों को रखने की जगह बची है. सरकार ने कोविड सेंटर बनाने के दावे तो किए, लेकिन कही कोई कोविड सेंटर नहीं बनाया गया है. जिससे हालात हर रोज बेकाबू हो गए हैं.
राठौर ने कहा कि इस सरकार ने पहले स्कूलों को बिना इंतजाम के खोलने का फरमान जारी किया जिसके चलते स्कूलों में छात्र ओर शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए और अब सरकार को अपना ही फैसला पलटना पड़ा और कैबिनेट में दोबारा से स्कूलों को बन्द करने का फैसला लेना पड़ा.