हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की हार के बाद बोले कुलदीप राठौर, एक दूसरे पर बयानबाजी न करने की दी नसीहत - etv bharat

राठौर ने कहा कि हार को लेकर बैठक कर समीक्षा करेंगे, लेकिन कोई भी बयानबाजी न करें. उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट रहना चाहिए और आगे के लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर

By

Published : May 23, 2019, 9:17 PM IST

शिमलाः लोकसभा चुनाव में हिमाचल में कांग्रेस को मिली करारी हार को लेकर अब कांग्रेस नेता एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं. वीरभद्र सिंह ने जहां हार के लिए सुक्खू को जिम्मेवार ठहराया है, वहीं कुलदीप राठौर ने अब कांग्रेस नेताओं को हार को लेकर एक दूसरे पर बयानबाजी न करने की नसीहत दी है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर

राठौर ने कहा कि हार को लेकर बैठक कर समीक्षा करेंगे, लेकिन कोई भी बयानबाजी न करें. उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट रहना चाहिए और आगे के लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए. राठौर ने कहा कि ये समय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ खड़े होने का है और भविष्य में पार्टी को मजबूती के लिए काम करने का है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस हार को लेकर मंथन करेगी और कारणों का पता लगाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कहां-कहां काम नहीं किया इसको लेकर रिपोर्ट तलब किया गया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हार का ठीकरा पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के सिर फोड़ा है और कहा है कि सुक्खू ने संगठन को काफी कमजोर कर दिया था और पहले ही उन्हें हटा दिया जाता तो ये परिणाम सामने न आते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details